-
Advertisement
रोटी बनाते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलती, झेलनी पड़ सकती है अन्न और धन की कमी!
Vastu Tips For Roti: वास्तु शास्त्र में खाने-पीने से लेकर सोने-उठने तक के नियमों के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने पर व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा सफलता की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में रसोईघर (Kitchen) को बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है, जहां पर बनाई जाने वाली रोटी (Roti) ना सिर्फ व्यक्ति को जीवन जीने की ताकत देती है बल्कि सुख-सौभाग्य भी प्रदान करती है।
जब से एकल परिवार का चलन बढ़ा है तभी से कुछ लोग रोटियां गिनकर पकाते हैं ताकि बचत भी हो सके और वह ताजा खाना खा सकें। हालांकि ये गलत नहीं है लेकिन वास्तु की मानें तो कभी भी रोटियां गिनकर नहीं बनानी चाहिए। मान्यता है रोटी का संबंध सूर्य से होता है और जब आप गिनकर रोटी बनाते हैं तो उससे सूर्य देवता का अपमान होता है और ऐसा करने पर व्यक्ति को जीवन में सूर्य ग्रह से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं रोटियां गिनकर बनाने से देवी अन्नपूर्णा भी रुष्ट होती हैं। वास्तु (Vastu) के अनुसार जिस चूल्हे पर आप रोटी बनाती हैं, वह आपके किचन में हमेशा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए। साथ ही रोटी बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।