-
Advertisement
माता वैष्णो जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना
Mata Vaishno Devi Temple New Rule- नेशनल डेस्क। गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी माता वैष्णो के दर जाने का सोच रहे हैं तो, यह खबर आपके काम की है। क्योंकि अगर नए नियमों का पालन यदि आपने नहीं किया तो आपको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है। जानें क्या हैं नए आदेश जिनका पालन न करने की सूरत में आपको जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
आस्था से न खिलवाड़ करें लोग
कटरा से माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के भवन के बीच यदि कोई श्रद्धालु तंबाकू, सिगरेट या नशे का सेवन करते हुए पाया गया, तो भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है। कटरा के जिला मैजिस्ट्रेट विशेष महाजन का कहना है कि कटरा में भी सिगरेट और तंबाकू (cigarettes and tobacco) की दुकानों को बंद कराया गया है। उन्होंने बताया कि देशभर से लोग माता वैष्णो (Mata Vaishno Devi Temple) दर्शन करने आते हैं। ऐसे में लोगों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके लोगों को सिगरेट और तंबाकू खाते पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यदि आगे से कोई नियमों का उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
तंबाकू शराब बिक्री पर रोक
जिला मैजिस्ट्रेट (District Magistrate) का कहना है कि प्रशासन ने कटरा के नोमाई, पंथाल और ताराकोट मार्ग के शुरुआती बिंदु से माता वैष्णो देवी भवन तक 13 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह के तंबाकू की बिक्री, भंडारण और खपत पर प्रतिबंध (Ban) लगाने के सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने लोगों को आस्था का ध्यान रखते हुए बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने से बचने की सलाह दी है। अगर कोई बीड़ी सिगरेट पीते या खैनी-गुटखा खाते नजर आया तो उसके खिलाफ स्मोकिंग एक्ट (smoking act) के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है।
यह भी पढ़े:अपरा एकादशी का व्रत करने से पूर्ण होंगी मनोकामनाएं, जानें क्या है शुभ मुहूर्त व पूजा-विधि
इस साल पहुंच सकते हैं 30 लाख श्रद्धालु
गौर हो माता वैष्णों के दर पहुंचने के लिए कटरा से करीब 13 किलोमीटर की यात्रा करनी होती है। यहां हर साल मई-जून और सितंबर-अक्तूबर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। पिछले साल यहां 95 लाख से अधिक तीर्थयात्री माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसने पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में भक्तों की संख्या पिछले पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है, ऐसे में मंदिर प्रशासन (Temple administration) ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जून में यह आंकड़ा 30 लाख से ज्यादा बढ़ सकता है।