-
Advertisement
दोहरी पेंशन ले रहे हैं तो हो जाएं सावधान, हमीरपुर में महिला को पड़ी भारी रिकवरी
Woman Found Guilty For Taking Double Pension : हमीरपुर। अगर कोई एक साथ दो पेंशन (Two Pensions) का लाभ ले रहा है तो उसे सतर्क हो जाने की जरूरत है। क्योंकि ऐसा करते हुए पकड़े जाने की सूरत में आपको कठोर सजा भी मिल सकती है। एक ऐसे ही मामले में हमीरपुर की ग्राम पंचायत लंबलू के तहत गांव झटवाड़ की एक महिला दो पैंशनों का एक साथ लाभ ले रही थी। जिसकी सूचना गांव वासियों ने प्रधान से की। इसके अलावा संबंधित विभाग को भी इस बारे में सूचित किया गया। जिसके बाद महिला पर विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) की गई।
महिला से हुई एक लाख से अधिक की रिकवरी
दोहरी पेंशन लेने वाली महिला को जिला तहसील कल्याण कार्यालय हमीरपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए दोषी पाया गया और 1,20,750 रुपए की रिकवरी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार झटवाड़ गांव की एक महिला वृद्धावस्था पैंशन (Old Age Pension), सामाजिक सुरक्षा पैंशन (Social Security Pension) के साथ-साथ सैनिक विभाग से भी पैंशन ले रही थी। गांव वासियों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने ग्राम पंचायत लंबलू के प्रधान करतार सिंह चौहान को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद महिला पर एक्शन हुआ।
तथ्यों को छुपा कर गलत फायदा न उठाएं
दोषी पाए जाने के बाद जिला तहसील कल्याण कार्यालय हमीरपुर (District Tehsil Welfare Office Hamirpur) ने कार्रवाई करते हुए महिला से सामाजिक सुरक्षा पैंशन की महिला से 1,20,750 रुपए की वसूली की गई है। जिला तहसील कल्याण विभाग ने लोगों से अपील की है तथ्यों को छुपा कर सरकारी लाभों का गलत फायदा न उठाएं। वहीं, अगर भविष्य में भी अपात्र व्यक्ति विभाग से पैंशन ले रहा हो तो उसकी जानकारी दें। इसके अलावा सभी वार्ड सदस्यों को भी अपने-अपने वार्ड के पैंशन भोगियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसे लोगों पर एक्शन हो सके।