-
Advertisement
Himachal By Election Result: बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत्त की जीत, ढटवालिया को दी पटखनी
Barsar By Election Result: हिमाचल प्रदेश के बड़सर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के इंद्रदत्त लखनपाल (Inderdutt Lakhanpal) ने कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया को हरा दिया है। इंद्रदत्त लखनपाल ने 2317 वोट से जीत दर्ज की है।
उपचुनाव के लिए पांच सीटों पर नतीजे सामने आए
प्रदेश से उपचुनाव (By-Election) के लिए पांच सीटों पर नतीजे सामने आ गए हैं। सुजानपुर (Sujanpur) से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत राणा (Ranjeet Rana) जीते हैं। राजेंद्र राणा की हार हुई है। वहीं, गगरेट से BJP के चैतन्य शर्मा भी हार गए हैं। वहां कांग्रेस के राकेश कालिया को जीत मिली है। इसके साथ ही लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा की जीत हुई है।
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विवेक शर्मा ने देवेंद्र भुट्टो को पटखनी दी है और अब बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत्त लखनपाल जीत गए हैं, उन्होंने कांग्रेस के सुभाष ढटवालिया (Subhash Dhatwalia) को हराया है। बात करें छठी विधानसभा सीट की तो धर्मशाला में ताजा रूझानों के अनुसार, बीजेपी के सुधीर शर्मा आगे चल रहे हैं।