-
Advertisement
पर्दे पर दिखेगा हैदराबाद रेप केस का सच, आयुष्मान-करीना शेयर करेंगे स्क्रीन
Meghna New Movie : साल 2019 में हैदराबाद (Hyderabad) में एक डॉक्टर के साथ हुए रेप केस (Rape Case) की सच्चाई को बड़े पर्दे पर दिखने की तैयारी है। खबर है कि मेघना गुलजार की आगामी फिल्म दायरा में इस रेप केस की कहानी को बयां किया जाएगा। जिसके लिए लीड रोल (Lead Role) के लिए एक्टर और एक्ट्रेस भी फाइनल हो गए हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena Kapoor) स्क्रीन शेयर करेंगी।
डॉक्टर के साथ हुई थी दरिंदगी
डायरेक्टर मेघना गुलजार (Director Meghna Gulzar) की फिल्म ‘दायरा’ का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें यह फिल्म उस रेप केस (Rape Case) पर आधारित है जहां डॉक्टर के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म (Rape) जैसी वारदात को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद इन्होने डॉक्टर की गला घोंट कर हत्या (Murder) कर दी थी। पुलिस ने चार दिन बाद इन आरोपियों को पकड़ा था और चारों की एनकाउंटर (Encounter) में मौत हो गई थी। गौर हो इससे पहले मेघना विक्की कौशल (Vickey Kaushal) के साथ ‘सैम बहादुर’, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) के साथ ‘छपाक’, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ‘राजी’, इरफान खान (Irfan Khan) के ‘तलवार’ बना चुकी हैं। अब ऐसे में इस फिल्म के लिए लोग बेताब हैं माना जा रहा है कि मेघना की बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी देश में कुछ संदेश दे सकती है।