-
Advertisement
UK Election : ब्रिटेन के नए पीएम होंगे कीर स्टार्मर, हार के बाद ऋषि सुनक ने मांगी माफ़ी
UK Election : ब्रिटेन में हो रहे आम चुनाव (General elections in Britain) में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की हार हो गई है। वहीं, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर (keir starmer) ने आम चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। चुनाव के बाद जहां ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी हार को स्वीकार किया है वहीं, अन्य उम्मीदवारों की हार के लिए माफ़ी भी मांगी है। आपको बता दें, 14 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) सत्ता से बाहर हो रही है।
BREAKING: Rishi Sunak concedes defeat in UK election
Even as he's speaking, someone comes up behind him with an "L" sign denoting "LOSER"
Extraordinary stuff pic.twitter.com/M8DFRHtNDr
— Shashank Mattoo 🇮🇳 (@MattooShashank) July 5, 2024
कंजर्वेटिव पार्टी सिर्फ 81 सीटों पर जीती
ब्रिटेन (Britain) में हो रहे आम चुनाव में लेबर पार्टी (Labor Party) 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) सिर्फ 81 सीटों पर जीती है। चुनाव नतीजों पर ऋषि सुनक ने अपने संसदीय क्षेत्र रिचमंड और नॉर्दर्न एलर्टन (Northern Allerton) में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं माफी मांगता हूं और इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं।’ ऋषि सुनक ने कहा कि ‘लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जीत हासिल की है और मैंने कीर स्टार्मर को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी। आज, सत्ता शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित हो जाएगी।’
ऋषि सुनक ने ली हार की जिम्मेदारी
ऋषि ने आगे कहा कि ‘मैं कंजर्वेटिव पार्टी (conservative party) के कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपनी कोशिशों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए। मुझे इसका दुख है। मैंने बतौर PM अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। अब मैं लंदन जाऊंगा, जहां मैं PM का पद छोड़ने से पहले आज रात के परिणाम के बारे में और अधिक बताऊंगा।’