-
Advertisement
जॉब के साथ 8 घंटे पढ़ाई, मंडी की किरण यूं बनी चार्टर्ड अकाऊंटैंट
Kiran from Mandi Became CA : कहते हैं अगर आप में कुछ करने की ललक है तो आप किसी भी परेशानी से निजात पा सकते हैं और कामयाबी छू सकते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मंडी की किरण (Kiran) ने। जिसने प्राइवेट जॉब (Private Job) के साथ साथ अपनी पढ़ाई को भी टाइम दिया और रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई कर के भारतीय चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स (Indian Chartered Accountants) की परीक्षा पास की।
पिता की आखिरी इच्छा की पूरी
मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट (Sarkaghat subdivision of Mandi district) की पंचायत भांबला के बतैल गांव की किरण कुमारी ने यह कामयाबी हासिल की है। किरण चंडीगढ़ में निजी कंपनी में कार्यरत है। किरण ने नौवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय कोलाबा मुंबई (Kendriya Vidyalaya Colaba Mumbai) से और आगे 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय 47 चंडीगढ़ (Kendriya Vidyalaya 47 Chandigarh) से पूरी की तथा इसके बाद ग्रैजुएशन काॅमर्स में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से किया। किरण ने बताया कि वह तैयारी के दौरान अपनी नौकरी के साथ 8-10 घंटे पढ़ाई करते थी और इस दौरान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं किया। किरण ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि सीए बनूं। आज वो हमारे बीच नहीं हैं। मेरी ये सफलता पिता को समर्पित है।