-
Advertisement
4 लोकसभा, एक राज्यसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस खुश-देखें वीडियो
Himachal BJP State Executive Meeting : ऊना। हिमाचल में उपचुनाव के बाद ऊना में होने जा रही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक(BJP State Working Committee Meeting)कल से शुरू होगी। इससे पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल(State President Dr. Rajiv Bindal)ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाने साधे। डॉ बिंदल ने कहा कि 4 लोकसभा, एक राज्यसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस( Congress) ऐसे ख़ुशी मना रही है जैसे कोई बहुत बड़ी जंग जीती हो। वहीं विधानसभा चुनावों में भीतरघातियों पर कार्रवाई के सवाल का जवाब देने से डॉ राजीव बिंदल ने कन्नी काट ली और सिर्फ इतना बोले कि इस पर चिंतन होगा।
गलत नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रही कांग्रेस
डॉ बिंदल ने कहा कि लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress)जीत का गलत नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों, 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को करारी हार मिली है जबकि सीएम ,कई मंत्री,सीपीएस और विभिन्न बोर्डों के चेयरमैन के विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है इन सब के बावजूद कांग्रेस ख़ुशी प्रकट कर रही है। डॉ बिंदल ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ताकतवर हुई है तो जनता की सेवा करके दिखाए ना कि जनता के हक छीन कर। उन्होंने कहा कि इस सरकार में केवल बंद ..बंद.. बंद का कार्य हुआ है। 1500 से ज्यादा संस्थान बंद, 350 स्कूल बंद, 800 स्कूलों का विलय, 125 यूनिट बिजली बंद, सहारा योजना, हिम केयर बंद ऐसे में अगर हम स्कीमें गिनना शुरू करे तो बंद होने वाली योजनाओं की बड़ी सूची जनता के समक्ष आ जाएगी।
125 यूनिट भी जनता से छीन लिए
डॉ बिंदल ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार ने डीजल- पेट्रोल (Diesel Petrol)महंगा कर जनता पर बोझ बढ़ाने का काम किया है वहीं चुनावों में 300 यूनिट फ्री बिजली (300 units of free electricity)का वायदा करके बीजेपी सरकार ( BJP Govt)द्वारा दिए गए 125 यूनिट भी जनता से छीन लिए है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि इन सभी जन विरोधी निर्णयों को सरकार अपनी उपलब्धियों में गिना रही है। बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 18 महीने में प्रदेश को 10 वर्ष पीछे ले जाने का काम किया हैए हिमाचल में विकास का एक भी कार्य कांग्रेस नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल मात्र सत्ता सुख भोगने का काम किया है और यह सरकार मित्रों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है।