-
Advertisement
अग्निवीर निखिल की अंतिम विदाई, माहौल हुआ ग़मगीन- देखें वीडियो
Agniveer Nikhil Funeral : हमीरपुर। जम्मू के अखनूर में तैनात अग्रिवीर निखिल (Agniveer Nikhil) का शव शुक्रवार बाद दोपहर पैतृक गांव लालहड़ी पहुंचा। इस दौरान यहां मौजूद हर शख्स गम में डूबा हुआ दिखाई दिया। यहां मौजूद सैंकड़ों लोगों ने अग्निवीर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। अग्निवीर निखिल डडवाल का सैन्य सम्मान के साथ हथली शमशानघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर सेना की ओर से आए हुए अधिकारियों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ मृतक अग्निवीर निखिल डडवाल को विदाई दी,वहीं इस अवसर पर जिला प्रशासन डीसी अमरजीत सिंह और एसपी भगत सिंह ठाकुर ने निखिल के परिजनों को ढांढस बंधाया। हमीरपुर शहर के वार्ड 11 के लाहलड़ी के निखिल की सर्विस राइफल (Service Rifle) से गोली लगने के चलते मौत हो गई थी।
निखिल अमर रहे के नारों से गूंजा क्षेत्र
निखिल डडवाल कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। बुधवार को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी और फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल ने यह कदम क्यों उठाया है लेकिन पहले परिवार को सेना ने सूचना दी कि निखिल को गहरी चोट लगी है। फिर बाद में आत्महत्या करने की सूचना दी। घटना के बाद से निखिल के गांव में शोक को लहर दौड़ गई। शुक्रवार दोपहर बाद अ अग्रिवीर (Agniveer) की पार्थिव देह के पैतृक गांव लाहलड़ी पहुंचते ही चीखों पुकार मच गई। उधर, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद से ही मां का रो रोकर बुरा हाल है। मां ने 48 घंटे से अन्न का एक भी दाना नहीं लिया है। उधर, तिरंगे में लिपटे निखिल की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों ग्रामीण और युवा शामिल हुए। युवाओं ने बाइक रैली (Bike Rally) निकाली और पूरा लालहड़ी गांव निखिल अमर रहे के नारों से गूंज उठा।अ ग्निवीर निखिल के भाई अखिल ने सरकार से अनुरोध किया है कि भाई की मौत बारे इंसाफ किया जाए और मौत कैसे हुई है इसका पता लगाया जाए। मृतक निखिल के भाई ने बताया कि 16 जुलाई को जब वह डयूटी पर जा रहा था उससे फोन पर बात हुई।
अशोक राणा