-
Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का नाम सबसे आगे, शुरू हुआ राजयोग
Kamla Harris : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद (Presidency) के चुनाव के लिए रेस से हटने का ऐलान किया है इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस के नाम की पैरवी राष्ट्रपति पद के लिए की है। लेकिन, बाइडेन के ऐलान के पहले ही एक भारतीय ज्योतिष ने भविष्यवाणी (Prediction) कर दी थी कि कमला हैरिस का राजयोग शुरू होने वाला है। अब उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें, कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं और मौजूद समय में राष्ट्रपति पद के लिए रेस में सबसे आगे हैं।
Kamla Devi Harris(20.10.64), has Gemini Lagna, Aries sign. Dasha running Rahu, Venus. From 27.07.24 her Rajyog is starting. This period will be a golden phase of her life.@ANI @DainikBhaskar @aajtak @BJP4India @INCIndia @the_hindu @NewYorkTimes_es @washingtonpost @timesofindia
— Rajeev Narain Sharma (@AstroGuru_Rjv) July 21, 2024
केवल तीन भारतीय मूल के सांसदों का समर्थन
आपको बता दें, जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद (President) की रेस से हटने के फैसले की तारीफ की भारतीय मूल के पांच अमेरिकी सांसदों ने तारीफ़ की है साथ कमला (Kamla Harris) के नाम का भी राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन किया है लेकिन, इनमें से केवल तीन ने ही कमला के नाम का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन किया है।
My fellow Democrats, I have decided not to accept the nomination and to focus all my energies on my duties as President for the remainder of my term. My very first decision as the party nominee in 2020 was to pick Kamala Harris as my Vice President. And it’s been the best… pic.twitter.com/x8DnvuImJV
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
आपको बता दें, अमेरिकी संसद में अभी भारतीय मूल (Indian Origin) के राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और एमी बेरा सांसद हैं, ये भी डेमोक्रेट पार्टी से जुड़े हैं। इनमें से अभी रो खन्ना, श्री थानेदार और प्रमिला जयपाल ने ही कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन किया है। गौर हो, कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति (First female vice president of US) हैं। उधर, बाइडन के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होने के बाद अगस्त में डेमोक्रेट पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला हो सकता है। आपको बता दें, राष्ट्रपति पद के लिए किसी भी नेता को कन्वेंशन में 600 पार्टी सदस्यों का समर्थन चाहिए।
नेशनल डेस्क