-
Advertisement
JOA IT | CM Sukhu | Result |
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में रिजल्ट में देरी को लेकर नाराज चल रहे जेओए आईटी 817 के अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में स्थित आयोग के दफ्तर के बाहर तंबू गाड़ लिया है। उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता, वे दिनभर कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उनकी नाराजगी है कि पिछले काफी समय से रिजल्ट को लेकर बेवजह देरी की जा रही है। वे अब यहां से रिजल्ट घोषित करवाए बगैर लौटने वाले नहीं हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हर किसी को हिलाकर रख देगा। प्रदर्शन स्थल पर छह माह की बच्ची को गोद में लेकर एक मां बैठी हुई दिखाई दे रही है। ये माँ भी जेओए आईटी 817 की एक अभ्यर्थी है।