-
Advertisement
Gohar | flood | Rescue
उप मंडल गोहर के गणई चौक के साथ लगते नाले में आई बाढ़ ने एक जीप को अपने आगोश में ले ही लिया था अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने जीप को देखा न होता। देर रात तेज बारिश के चलते चालक ने जीप को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने के लिए खरखन नाले नाले को क्रॉस करने की जहमत उठाई, जैसे ही चालक अपने साथी के साथ जीप लेकर नाले को पार कर ही रहा था कि नाले का जलस्तर बढ़ गया व देखते ही देखते गाड़ी बीच नाले में जा अटकी। गाड़ी में सवार दोनों युवकों ने शोर मचाया सड़क किनारे अपने घर की ओर जा रहे लोगों ने जीप को नाले में फंसे हुए देखा,स्थानीय युवकों ने स्थिति को भांपते हुए समय रहते जीप व उसमें बैठे दोनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू कर नाले में उतर पड़े व तुरंत जेसीबी मशीन को घटनास्थल पर बुलाया व कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों व जीप को सुरक्षित बाहर निकाला