-
Advertisement
Truck | Fire | Driver |
/
HP-1
/
Jul 24 20243 months ago
मंडी। सुंदरनगर उपमंडल में भवाना के निकट फोरलेन पर बुधवार दोपहर एक चलते ट्रक में आग लग गई। इंजन से धुआ निकलते देख चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर सुरक्षित बाहर निकल गया। ट्रक से आग की लपटे उठने से फोरलेन पर अन्य वाहन भी अनहोनी की आशंका के चलत थम गए। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक का आगे का हिस्सा जल चुका था।
Tags