-
Advertisement
Video : सांसद सुरेश कश्यप ने संसद में हिमकेयर मुद्दे पर घेरी प्रदेश सरकार, मिला यह जवाब
MP Suresh Kashyap over Himcare Scheme :शिमला लोकसभा में सोमवार को हिमकेयर (Himcare Scheme) मुद्दा जोर शोर से उछला। बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kumar Kashyap) ने प्रदेश की सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में 18 महीने से कांग्रेस की सरकार है, ये इंडी गठबंधन का भाग भी है। इनके राज में हिमाचल प्रदेश के विकास पर ग्रहण लग चुका है। प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है। आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Scheme) की तर्ज पर शुरू की गई हिमकेयर योजना को बंद करना इसका बड़ा उदाहरण है। हालांकि, सांसद के इन आरोपों का अब Congress ने भी जवाब दिया है
बजट भाषण में बजट का समर्थन करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी का सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बजट पेश के लिए आभार व्यक्त किया।#Budget2024 pic.twitter.com/URta9woM0s
— Suresh Kashyap (@iSureshBjp) July 29, 2024
सांसद ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप
कश्यप ने कहा कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत 370 करोड़ की देनदारी बाकी है, निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में इस योजना के अंतर्गत हो रहे इलाज पर रोक लगा दी गई है, प्रदेश में न महिलाओं को 1500, न युवाओं को रोजगार, न किसान की गोबर खरीद और न दूध खरीद हो पा रहा है। यह सरकार केवल झूठ की सरकार है। सांसद ने कहा- हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और ऐसे देश के सभी पहाड़ी राज्यों के लिए एक मंत्रालय (Ministry) का गठन भी होना चाहिए।
योजना बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं
वहीं, हिमकेयर योजना के बंद होने की खबरों पर मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) ने विराम लगाते हुए कहा कि हिमकेयर योजना बंद होने की किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है। सीएम सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बचनबद्ध है। हिमकेयर योजना में कुछ अनियमिताओं के कारण फिलहाल इसमे कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का गलत इस्तेमाल सामने आया है जिस कारण कुछ दिक्कतें आई हैं। इस योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले, इसके लिए सरकार इस तरफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसमे अगर कुछ बेहतर करने का होगा वह किया जाएगा और पूर्व की तरह सभी पात्र लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
संजू