-
Advertisement
Woman | Attack | Solan
सोलन के ओच्छघाट के समीप नांडो में 2 नकाबपोशों द्वारा महिला पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घायल अवस्था में महिला को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। महिला के सिर पर गंभीर चोटे लगी है। महिला के सिर पर करीब 40 टांके लगे है। महिला के पति मनोज मेहता ने बताया कि उन्हें उनकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि यहां पर दो लड़के घर के समीप बनी गोशाला में छुपे थे । जैसे ही वो वहां गई वे बाहर निकले और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।