-
Advertisement
Jhakdi | Cloudburst | Rampur |
रामपुर। हिमाचल आज का दिन कभी नहीं भुला सकता। सुबह जब नींद खुली तो हर जगह से सिर्फ बारिश की तबाही दिखी। कई लोगों के लापता होने तो कईयों के मरने की खबरें मिलीं। कईयों ने अपनों को खोया तो कई लोगों ने खोए आशियाने। प्रदेश भर से आपदा की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। शिमला जिला के रामपुर के झाकड़ी के तहत समेज खड्ड में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर दिखा। यहां हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने से छह परिवारों के 32 लोग बह गए हैं। उधर नुकसान का पता चलते ही जिला प्रशासन की तरफ से डीसी शिमला मौके पर पहुंच गए हैं। राहत व बचाव कार्य चला हुआ है।