-
Advertisement
ब्रेकिंग : सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज, इन राज्यों में लागू होगी योजना
Free Treatment : चंडीगढ़। भारत में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) एक गंभीर समस्या है, जिसमें हर दिन कई लोगों की मौत होती है और कई घायल होते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए, केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसमें सड़क दुर्घटना (Accident) में घायल लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
डेढ़ लाख तक का इलाज मिलेगा मुफ्त
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने बताया कि सरकार ने एक योजना विकसित की है, जिसमें सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को कैशलेस इलाज दिया जाएगा। इस योजना को चंडीगढ़ और असम में पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।इस योजना के तहत, सड़क दुर्घटना में शामिल लोगों को अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य लाभ पैकेज दिए जाएंगे। यह योजना मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत स्थापित मोटर वाहन दुर्घटना कोष (Accident Fund) के तत्वावधान में संचालित की जा रही है। इस योजना से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में मदद मिलेगी और सड़क दुर्घटना पीड़ितों को बेहतर उपचार प्रदान करने में मदद मिलेगी।