-
Advertisement
NDRF | Malana | Rescue
/
HP-1
/
Aug 02 20243 months ago
मलाणा पावर प्रोजेक्ट के टनल में फंसे 4 कर्मचारियों को कुछ देर पहले रेस्क्यू किया है। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत से चारों कर्मियों को सुरक्षित निकाला है। रेस्क्यू किए कर्मचारियों में इंजीनियर सौरभ शर्मा निवासी पालमपुर , इंजीनियर विशाल पांडे निवासी मध्यप्रदेश, डोला राम व विजय निवासी बंजार शामिल है। जाहिर है बादल फटने की घटना के बाद डैम साइट में कुल 37 लोग फंसे थे, जिनमें से 33 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया था जबकि 4 लोगों के आज रेस्क्यू किया गया है।
Tags