-
Advertisement
‘यार वो भी तो प्यार में ही थे ना’ रावण को सही ठहराना ‘रामायण’ के डायरेक्टर को पड़ा महंगा
Director Mukesh Chhabda Disputed Statement : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘रामायण’ की शूटिंग (Shooting) शुरू हो गई है, जिसमें वे भगवान राम (Lord Rama) की भूमिका निभा रहे हैं और साई पल्लवी (Sai Pallavi) देवी सीता की भूमिका में हैं। फिल्म को मुकेश छाबड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। अब इस बीच डायरेक्टर अपने एक बयान के चलते ट्रोलर्स (Social media users) के निशाने पर आ गए हैं। रावण (Ravan) द्वारा सीता के अपहरण को लेकर उन्होंने कहा है कि यार वो भी तो प्यार में ही थे ना। इस वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
डायरेक्टर ने रावण के चरित्र पर अपनी राय व्यक्त की
आपको बता दें, फिल्म की आधिकारिक घोषणा (Official Announcement) नहीं की गई है, लेकिन सेट से रणबीर और साई (Ranbir and Sai Pallavi) की तस्वीरें लीक होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Casting Director Mukesh Chhabra) ने रावण के चरित्र पर अपनी राय व्यक्त की, ‘रावण भी प्यार में थे, बदला लेना चाहते थे, लेकिन उनका प्रेम और अपनी बहन के प्रति समर्पण भी था।” उन्होंने आगे कहा, “रावण दुष्ट और प्रतिशोधी (Vindictive) थे, लेकिन उनकी बहन के प्रति प्रेम ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। युद्ध में, दोनों पक्ष अपने को सही मानते हैं, लेकिन रावण का प्रेम और समर्पण भी एक पहलू है।’
रावण का पक्ष लेकर बुरे फंसे थे सैफ अली खान
इससे पहले, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण की भूमिका निभाते समय विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि रावण को मानवीय बनाकर और उसके कृत्यों को उचित ठहराकर, सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध को न्यायसंगत बनाया जाएगा, जो कि लक्ष्मण द्वारा उसकी बहन सूर्पनखा (Surpanakha) के साथ किए गए व्यवहार का बदला है। हालांकि, उनकी टिप्पणी को लोगों ने नकार दिया और उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी।
नेशनल डेस्क।