-
Advertisement
सचिन के फैंस को सताई चिंता, इंग्लैंड के जो रूट से इस बड़े रिकॉर्ड को बना खतरा
Sachin Tendulkar Record In Danger : क्रिकेट जगत में रिकॉर्ड्स (Record In Cricket World) की बात होने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में सचिन के 100 शतक और सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड (Record) के आसपास कोई नहीं पहुंच पाया है। लेकिन उनका टेस्ट मैच (Test Match) में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड अब खतरे में नजर आ रहा है। इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root of England) इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं।
टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर
इंग्लैंड के जो रूट ((Joe Root of England)) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार 143 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 206 गेंदों पर 18 चौके लगाए। यह उनका 33वां शतक था, जिससे वे टेस्ट मैचों (Test Match) में सबसे अधिक शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं। जो रूट अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें उन्हें अभी 18 शतकों की जरूरत है। वे जल्द ही सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ सकते हैं।
अभी जो की पहुंच से दूर सचिन का सबसे अधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर का सबसे अधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड (Record Of Most Test Centuries) अभी भी जो रूट से दूर है, लेकिन उनका सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं, जबकि जो रूट ने 145 टेस्ट मैचों में 12274 रन बना लिए हैं। दोनों क्रिकेटरों की रन बनाने की औसत में भी ज्यादा अंतर नहीं है, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की औसत 53.78 है और जो रूट की औसत 50.71 है। जो रूट अगर इसी तरह रन बनाते रहे तो वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
जो रूट अभी सचिन तेंदुलकर से 3647 रन पीछे
जो रूट अभी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से 3647 रन पीछे हैं, लेकिन अगर वे अपनी मौजूदा औसत से रन बनाते रहे तो उन्हें सचिन के रिकॉर्ड (Record) को तोड़ने के लिए कम से कम 72 पारियां खेलनी होंगी। जो रूट ने 2012 से टेस्ट मैच खेलते आ रहे हैं और 12 साल में 262 पारियां खेली हैं। उनकी उम्र अभी 33 साल है और अगर वे फिट रहते हैं तो अगले 4 साल में वे लगभग 40 टेस्ट और 70-80 पारियां खेलेंगे। ऐसे में यह संभव है कि जो रूट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रनों के करीब पहुंच जाएं या उन्हें पार भी कर जाएं।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group