-
Advertisement
पति का सुसाइड नोट लेकर थाने पहुंची महिला, मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई ना होने से था आहत
Paonta Man Missing After Writing Suicide Note : पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जहां एक महिला अपने पति का सुसाइड नोट (Suicide Note) लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति सुसाइड नोट लिखने के बाद से ही लापता है। वहीं इस सुसाइड नोट में महिला के पति ने मारपीट मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई ना किए जाने के चलते ही ऐसा कदम उठाए जाने की बात कही है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामला जिला सिरमौर (Sirmaur) के पांवटा साहिब का है। जहां कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी और पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते इस शख्स ने यह कदम उठाया। दरअसल, पांवटा साहिब (Paonta Sahib) निवासी भूपेंद्र सिंह के साथ 22 अगस्त को मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र सिंह की दो अन्य कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में भूपेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत सिविल अस्पताल (Civil Hospital Paonta Sahib) ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। इसके बाद, भूपेंद्र सिंह के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन अब भूपेंद्र सिंह घर से लापता हो गया है, जिससे उसके परिजनों को चिंता हो रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है।
उत्तराखंड की तरफ जाता दिखा व्यक्ति
भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरिता ने बताया कि उसने कमरे में सुसाइड नोट (Suicide Note) देखा, जिसमें भूपेंद्र ने पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर सुसाइड करने की बात लिखी थी। सरिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भूपेंद्र की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में भूपेंद्र उत्तराखंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिया है, इसलिए पुलिस टीमें उसकी तलाश में उत्तराखंड (Uttarakhand) भेजी गई हैं। एएसपी अदिति सिंह (ASP Aditi Singh) ने बताया कि पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है और जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।