-
Advertisement
माकपा नेता सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
CPI(M) leader Sitaram Yechury passes away: माकपा महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury)का गुरुवार को निधन हो गया। वे 72 साल के थे और काफी समय से बीमार थे। उन्होंने एम्स दिल्ली में आखिरी सांस ली। सीताराम येचुरी को दिल्ली एम्स( Delhi AIIMS) के आईसीयू में एडमिट किया गया था, यहां पर उनका श्वसन तंत्र में संक्रमण का इलाज चल रहा था। वे पिछले कुछ दिनों से रेस्पिरेटरी सपोर्ट (Respiratory Support) पर थे, डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी। येचुरी ने 2015 में प्रकाश करात की जगह सीपीएम महासचिव का पद संभाला था.
Sad to know that Sri Sitaram Yechury has passed away. I knew the veteran parliamentarian that he was and his demise will be a loss for the national politics.
I express my condolences to his family, friends and colleagues.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 12, 2024
येचुरी ने 1974 में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ( SFI) से जुड़कर छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। इसके कुछ दिन बाद वे सीपीआई एम( CPI(M) के सदस्य बन गए। इमरजेंसी के दौरान येचुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सीताराम येचुरी के निधन पर बीजेपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group