-
Advertisement
शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलान, मर्डर केस में जेल जाने का डर!
Shakib al Hasan Retirement: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन(Shakib Al Hasan) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज(Home Test Series) इस फॉर्मेट में उनकी आखिरी सीरीज होगी। इसके अलावा शाकिब ने तत्काल प्रभाव से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Retirement from T20 International cricket)से भी रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है। भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर को कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन शाकिब ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। उन्हें अपने टेस्ट करियर का अंत अपने घर पर करना है। वो मीरपुर में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आखिरी मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा या भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट इस फॉर्मेट का लास्ट मैच होगा।
बांग्लादेश जाते ही गिरफ्तारी का डर
शाकिब अल हसन को डर है कि घर जाते ही वो गिरफ्तार( Arrest हो सकते हैं। बांग्लादेश में छात्र विरोध प्रदर्शन काफी समय तक चला, जिसके बाद पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस बीच एक रफीकुल इस्लाम नामक व्यक्ति ने अपने बेटे, रूबेल के मर्डर के आरोप में शाकिब अल हसन समेत 156 लोगों का नाम लिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने हालांकि स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि जब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हो जाता तब तक शाकिब को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में खेलने के बाद शाकिब स्वदेश ना लौट कर दुबई के रास्ते लंदन (London) चले गए थे। यानी वो पिछले करीब डेढ़ महीने से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या शाकिब को जेल जाने का डर है, जिसकी वजह से वो अब तक अपने देश नहीं लौटे हैं, साथ ही बांग्लादेश में अपने खिलाफ एफआईआर( FIR) दर्ज होने और जेल जाने के डर के दबाव में शाकिब ने अपने करियर को ही अलविदा कहने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट संघ अगर मुझे अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देती है तो मैं खेलूंगा। यदि ऐसा नहीं होता को वहां जाना फिर मुश्किल है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group