-
Advertisement
शिमला पुलिस ने किया नशा तस्कर गिरोह भंडाफोड़, रंजन गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार
Drug smuggling gang busted: शिमला पुलिस (Shimla Police) का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने प्रदेश के युवाओं को नशा सप्लाई करने वाले एक और बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद अब पुलिस ने रंजन गैंग (Ranjan Gang) के 6 आरोपियों को गिरफ्तार ( Arrested) किया। इस गैंग के 3 सदस्य पहले पकड़े गए थे। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रंजन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा (DSP Theog Siddharth Sharma)ने बताया कि पुलिस ने 13 सितंबर को कोटखाई में एक किराए के कमरे से 3 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें 2 कोटखाई और 1 दिल्ली का तस्कर शामिल था। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस( Police)को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
9 तस्कर पकड़े जा चुके हैं अब तक
डीएसपी ठियोग ने बताया कि रंजन गैंग (Ranjan Gang) के अब तक 9 तस्कर पकड़े जा चुके हैं। गैंग में पकड़े तस्करों में गैंग का सरगना रंजन शर्मा कोटखाई का रहने वाला है, साथ ही सुमन शाही कोटखाई, कमल आचार्य पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। इनके अलावा विकास दत्ता ( 38) निवासी गूंजदली टिक्कर शिमला, लोकेंद्र कंवर (39 ) निवासी कराली कोटखाई, सचिन चौहान( 31) निवासी कुपड़ी नाला कोटखाई, कपिल सावंत(38) निवासी जलटार ,चलनैर कोटखाई, प्रमोद खिमटा ( 40 ) निवासी आदर्श नगर देवरी खनेटी कोटखाई और अभिलाष (31 ) निवासी सहडौली कोकुनाला कोटखाई के रहने वाले है। यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ था और अवैध नशे की सप्लाई करता था। उन्हें अंदेशा है कि इस गैंग में अभी और भी शामिल हो सकते हैं।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…