-
Advertisement
Donald Trump : ट्रंप का कमाल, एरिजोना समेत सात स्विंग राज्यों में जीत का रचा इतिहास
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे सामने आ चुके हैं। डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने शनिवार को अमेरिकी राज्य एरिजोना (US state of Arizona) में भी जीत हासिल कर सभी 7 स्विंग स्टेट्स (7 Swing States) में जीत का इतिहास रच दिया है। एरिजोना की 11 सीटें भी उनके खाते में आ गई हैं। एरिजोना की गिनती अमेरिका के स्विंग स्टेट्स में होती है। यहां जीत का अंतर बेहद कम होता है। हालांकि पिछले 70 सालों में डेमोक्रेटिक पार्टी यहां सिर्फ दो बार ही जीत पाई है। 2020 में जो बाइडेन ने एरिजोना में जीत हासिल की थी। ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी (Trump Republican Party) ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें जीती हैं। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की (Kamala Harris of the Democratic Party) कमला हैरिस 226 सीटें ही जीत पाने में सफल हुई है। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें है, बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा चाहिए होता है।
बाइडेन 13 नवंबर को ट्रंप से करेंगे मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) बुधवार यानी 13 नवंबर को अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच ये मुलाकात भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे होगी। अमेरिका में ये परंपरा रही है कि वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगले राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में औपचारिक मुलाकात करते हैं। इस मुलाकात को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। हालांकि जब डोनाल्ड ट्रम्प 2020 में जो बाइडेन के हाथों राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, तो उन्होंने बाइडेन को मुलाकात के लिए आमंत्रित नहीं किया था।
ट्रंप के खिलाफ कई आपराधिक मामले
ट्रंप के खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने 2016 के मुकाबले ज्यादा इलेक्टोरल वोट से राष्ट्रपति चुनाव जीता है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प को अब तक 312 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जो व्हाइट हाउस (White House) की दौड़ जीतने के लिए आवश्यक 270 से कहीं ज्यादा हैं। वर्ष 2016 के चुनाव में ट्रंप को 304 इलेक्टोरल वोट मिले थे।
-पंकज शर्मा