-
Advertisement
पीएम हेल्थ कार्ड के नाम पर साढ़े चार लाख उड़ा गए शातिर, प्रधान व बीमा एजेंट के साथ हुई ठगी
Online fraud:हिमाचल प्रदेश ही नहीं देशभर में ऑनलाइन ठगी (Online fraud)के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने इस बार पीएम हेल्थ कार्ड (PM Health Card) के जरिए ठगी को अंजाम दिया है। कुल्लू जिला के एक पंचायत प्रधान और एक बीमा एजेंट के साथ पीएम हेल्थ कार्ड के नाम की एपीके (Android Packaging Kit) फाइल लोगों के वॉट्सऐप पर भेजकर 4.50 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हुई है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक करते खाता खाली
पुलिस के अनुसार, पोखरी पंचायत के प्रधान भीमसेन को जान पहचान के किसी व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर पीएम हेल्थ कार्ड की जानकारी से जुड़ी एपीके फाइल साझा की। भीमसेन ने जैसे ही इस पर क्लिक किया, उसके खाते से उसी समय 3 लाख 30 हजार और 900 रुपए निकाल दिए गए। ठीक इसी तरह बीमा कंपनी के एजेंट महेंद्र सिंह को भी एक एपीके फाइल (APK File) का लिंक मिला। महेंद्र ने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते में जमा 93 हजार और 28 हजार निकाले गए। दोनों पीड़ित तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने लोगों को किया सचेत
पुलिस ने लोगों को सचेत किया कि अगर आपको भेजा गया लिंक या एपीके फाइल है तो इसे बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें। इसमें एक एप्लिकेशन कोड (Application Code)होता है, जिससे फोन में वायरस इंस्टॉल ( Virus Install) किया जाता है। इससे आपके फोन का कॉन्टैक्ट लिस्ट, बैकिंग डिटेल, गैलरी और जरूरी जानकारी का ठगों एक्सेस मिल जाता है और आपका फोन हैक कर आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। हिमाचल पुलिस ने भी बीते सप्ताह एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने औरएपीके फाइल डाउनलोड न करने की एडवाइजरी जारी की थी।
पंकज शर्मा