-
Advertisement
Sukhbir Singh Badal पर जानलेवा हमला,स्वर्ण मंदिर के बाहर चली गोली
Attack On Sukhbir Singh Badal Bullet Fired Outside Golden Temple : स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता (Shiromani Akali Dal leader) सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर आज जानलेवा हमला हुआ है। स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के बाहर बादल को आज सुबह गोली मारने की कोशिश (Bullet Fired) की गई हालांकि घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच निकले हैं। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया है। बादल पर यह जानलेवा हमला बुधवार सुबह उस वक्त हुआ जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर धार्मिक सजा (Religious Punishment) के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
अमृतसर में #स्वर्ण_मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर चली गोली। बाल बाल बचे।#Punjab #पंजाब #Sukhbir_singh_badal #सुखबीर_सिंह_बादल pic.twitter.com/1Bs4vWC6uN
— Ravi yadav (@ravindery180) December 4, 2024
डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को माफी दिलाने के लिए मिली सजा
सुखबीर बादल को यह सजा सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम (Dera Sacha Sauda chief Sant Gurmeet Ram Rahim) को माफी दिलाने, श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) की बेअदबी और सिख युवाओं की हत्या करवाने वाले पुलिस अधिकारियों को उच्च पदों पर आसीन करने समेत कई पंथक गलतियों के लिए सुनाई गई है। सोमवार को जत्थेदार रघबीर सिंह की ओर से धार्मिक सजा सुनाने के तुरंत बाद सुखबीर बादल समेत सभी दोषी अकाली नेताओं के गले में तख्तियां डाली गई थी। इन तख्तियों पर गुरबाणी की पंक्तियां अंकित हैं. निरवैर पुरख सतगुरु प्रभ दाते, हम अपराधी तुम बख्शते, जिस पापी को मिले ना कोई , शरण आवे ता निर्मल होई। यानी परमात्मा को संबोधित करते हुए कहा गया है कि हे वाहेगुरु हम अपराधी हैं और तुम बख्शने वाले हो। हम जैसे जिस भी पापी को कोई शरण आसरा सहारा नहीं मिलता है, वह अगर तेरी शरण में आ जाता है, तो वह पवित्र पावन हो जाता है।
-पंकज शर्मा