-
Advertisement
गेस्ट टीचर भर्ती के खिलाफ बेरोजगारों का डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, मचा बवाल
Protest against Guest Teacher Policy: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी( Guest Teacher Recruitment Policy) को लेकर बवाल मचा हुआ है। आज गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी (Guest Teacher Recruitment Policy) के विरोध में शिक्षित बेरोजगार संघ सड़क पर उतरा और जमकर नारेबाजी की।
बेरोजगारों ने सरकार से गेस्ट टीचर पॉलिसी वापस नहीं लेने पर सांसद प्रियंका गांधी ( MP Priyanka Gandhi)के घेराव की चेतावनी दी। बेरोजगार शिमला में डीसी ऑफिस (DC Office)के बाहर प्रदर्शन कर गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि सरकार युवाओं का शोषण कर रही है और अब युवा सरकार के खिलाफ सड़क पर आ गया है।
एक लाख नौकरियों का वादा नहीं हुआ पूरा
प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि सरकार ने एक लाख नौकरियों का वायदा किया था लेकिन पूरा नहीं हुआ। गेस्ट टीचर भर्ती कर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। युवाओं ने दावा किया कि 257 लोगों को ही सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया गया हैं। अगर सरकार इस युवा विरोधी पॉलिसी को वापिस नहीं लेती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा अगर फिर भी बात नहीं बनी तो सचिवालय के बाहर युवा फिर से एकत्रित होकर प्रदर्शन करेगा।
दरअसल 12 दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी को मंजूरी दी थी। इस भर्ती के तहत टीचर को पीरियड बेस पर मानदेय दिया जाएगा। जिसके विरोध में बेरोजगार अब सड़कों पर उतर गए हैं।
संजू चौधरी