-
Advertisement
मौसम बदला: अटल टनल रोहतांग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, टूरिस्ट के लिए एडवाइजरी जारी
Himachal Weather: हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall)शुरू हो गई है। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang)में सुबह से हल्का हिमपात हो रहा है। इसे देखते हुए लाहुल- स्पीति पुलिस (Lahaul Spiti Police)ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को ऊंचे क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा टालने की एडवाइजरी जारी की (Issued Advisory)है। इसके अलावा चंबा, किन्नौर के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी का दौर (Snowfall) शुरू हो गया है।
मौसम विभाग की मानें तो आज और कल प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश व बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance)अगले 48 घंटे एक्टिव रहेगा । पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग वैली, डलहौजी, सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो सकती है। राजधानी शिमला ( Shimla) में भी बादल छाए हुए हैं, हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिल रही है। आज दोपहर बाद से कल शाम तक अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और चंबा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य जिलों में आसमानी बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
संजू चौधरी