-
Advertisement
Himachal Weather : रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी
Light Snowfall On High Peaks Including Rohtang In Himachal : हिमाचल प्रदेश के रोहतांग (Rohtang in Himachal Pradesh) सहित ऊंची चोटियों पर आज (Light Snowfall) हल्की बर्फबारी हुई है। कुल्लू जिला में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे,जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार सुबह मंडी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक (Lahul-Spiti) लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज से तीन दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जबकि अन्य जिलों में अगले सात दिनों तक मौसम (Mosam) साफ रहने के आसार हैं। इसी तरह चार दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
तीन माह से सूखे जैसे हालात
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने आज करवट बदली तो रोहतांग के साथ कुल्लू व लाहुल की ऊंची चोटियों पर रुक.रुककर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आया है। जिला कुल्लू (Kullu) में भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और ठंड भी पहले के मुकाबले ज्यादा महसूस की गई। तापमान में आई गिरावट से रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। किसान-बागवान बारिश व पर्यटन कारोबारी (Tourism Businessmen) लंबे समय से बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेशभर में पिछले तीन माह से (Drought Like Conditions) सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।
-राहुल कुमार