-
Advertisement
मीटिंग में आना चाहते थे बीजेपी विधायक, जय राम ठाकुर के अड़ियल रवैये की वजह से नहीं आए
CM Sukhu: विधायक प्राथमिकताओं की बैठकों से बीजेपी विधायकों (BJP MLAs)के बहिष्कार का मामला सियासी फिजाओं में खूब गरमाया हुआ है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने बीजेपी के भेदभाव के आरोप पर पलटवार किया है। सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि बीजेपी के अधिकतर विधायक विधायक प्राथमिकता मीटिंग में आना चाहते थे और वे मुझसे संपर्क कर रहे थे, लेकिन विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur)के अड़ियल रवैये की वजह से विधायकों को बैठकों में नहीं आने दिया। सीएम ने आंकड़े पेश करते कहा कि ये आंकड़े झूठ नहीं है, बल्कि जय राम ठाकुर को जनता को बहकाने की आदत पड़ गई है। उनके विधायक तो उनकी बात मान नहीं रहे है। बीजेपी अपनी आंतरिक लड़ाई में उलझी हुई है और पांच गुटों में बंटी है। सरकार बिना भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए योजनाओं को स्वीकृत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना आयोग की मीटिंग (planning commission meeting)का बहिष्कार अच्छी परंपरा नहीं है। विपक्ष को मीटिंग में आना चाहिए था और अपनी बात रखनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आजकल परेशान है। विधायक उनकी नहीं सुन रहे हैं। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने को ऐसा किया जा रहा है।
चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन का काम जल्द हो
हिमाचल को मिले रेलवे में 2716 करोड़ के बजट पर सीएम ने बताया कि भानुपल्ली- बिलासपुर रेलवे (Bhanupalli – Bilaspur Railway)के लिए सरकार ने 1100 करोड़ अपने हिस्से का दे दिया है। इसमें यदि आपका अनुमान दोगुना हो गया तो वह पैसा हिमाचल सरकार नहीं देगी। चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन का 186 करोड़ का हिस्सा भी हमने केंद्र को दे दिया है। हम चाहते हैं कि ये काम जल्द हो।
गगरेट में बांस आधारित उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं तलाशें
सीएम सुक्खू ने आज विधायक प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के पहले सत्र में शिमला और मंडी जिला (Shimla and Mandi district)के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की।सीएम ने कहा कि विधायक भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप सुझाव दें, ताकि हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विधायकों के सुझावों को बजट में प्राथमिकता दी जाएगी। विधायकों को जनता चुनकर भेजती है इसलिए वह जन समस्याओं से वाकिफ होते हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में वर्तमान राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। पिछले दो वर्षों के दौरान इन दोनों क्षेत्रों में सुधार के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आने वाले समय में और बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्रयास कर रही है। इसके साथ ही खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।उन्होंने कृषि और वन विभाग को गगरेट में बांस आधारित उद्योग स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
नारकंडा-हाटू रोपवे निर्माण का आग्रह
जिला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौर (MLA Kuldeep Singh Rathore)ने नारकंडा में आईस स्केटिंग रिंक के लिए तीन करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नारकंडा तक सुरंग बनाकर सड़क में सुधार लाने तथा नारकंडा-हाटू रोपवे निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिना केंद्र सरकार की मदद के राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में विकास सुनिश्चित कर रही है। इस बार के केंद्रीय बजट में सेब पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगने की उम्मीद थी लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई। राज्य सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन लागू कर सेब बागवानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग
रोहड़ू क्षेत्र के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के लिए बेहतर कदम उठा रही है और सभी कांग्रेस विधायक मजबूती के साथ सीएम के साथ खड़े हैं। उन्होंने कुफरी-ढली सड़क (Kufri-Dhali Road) तक लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र एक दुर्गम क्षेत्र है तथा यहां के विकास कार्यों के लिए अधिक धन मिलना चाहिए। उन्होंने रोहड़ू में क्रिटिकल केयर सेंटर, रोहड़ू बाई-पास, चिड़गांव बाईपास के निर्माण के साथ-साथ चांशल में पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग की।
नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रामपुर के विधायक नंद लाल (MLA Nand Lal) ने रामपुर क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार सराहनीय कदम उठा रही है और माफिया की धरपकड़ भी की जा रही है। उन्होंने रामपुर में सब्जी मंडी के निर्माण के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर को शुरु करने की मांग की। उन्होंने सराहन में आईटीआई व गानवी में सब तहसील खोलने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपवे निर्माण की संभावनाएं तलाशने की भी मांग की।
बांस की खेती, मछली पालन को बढ़ावा दें
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण बैठक है लेकिन बीजेपी के सभी विधायक इस बैठक से अनुपस्थित हैं, जो मंडी जिला के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मंडी जिला के विकास को पीछे धकेलने के लिए बीजेपी की साजिश है, ताकि अनदेखी का आरोप वर्तमान राज्य सरकार पर लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करने की नई परंपरा शुरू की है। उन्होंने क्षेत्र में बांस की खेती, मछली पालन और सेरीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से समर्थन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कमलाह किला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और भूस्खलन को रोकने के लिए बायो-इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करने की भी मांग की।
संजू चौधरी