-
Advertisement
Delhi Election 2025 live: मतदान को लेकर दिल्लीवासियों में उत्साह, बूथों के बाहर लंबी कतारें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज सुबह से मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं में भी बेहद उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
🗳️Age is just a number when it comes to democracy! Our spirited senior citizens & specially abled (PwDs) Electors of South West are leading the way, casting their votes with pride, making #DLAE2025 a celebration of democracy!@ECISVEEP@CeodelhiOffice@lsinghal17 pic.twitter.com/f7cE0XW227
— District Magistrate, South West Delhi (@DMSouthWest1) February 5, 2025
चुनाव में प्रमुख दिग्गज नेता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी समेत कई नेताओं ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। नेताओं ने इस दौरान लोगों से वोट डालने की अपील भी की है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है।
President Droupadi Murmu voted in the Delhi Legislative Assembly elections 2025. The President cast her vote at the polling station in Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya inside Rashtrapati Bhavan complex. pic.twitter.com/yGGYx94zRy
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 5, 2025
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ न.27 N ब्लॉक में बीजेपी के गुंडे पैसे बांट रहे थे, मैं पहुंचा तो भाग गए। दिल्ली में चुनाव हो रहा है कि मजाक हो रहा है।