-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/VikrmadityaSingh.jpg)
Jairam को लेकर बड़ा खुलासा कर गए Vikramaditya Singh ,मचेगी सियासी हलचल
Vikramaditya Singh : हिमाचल सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ( Vikramaditya Singh) ने रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार (Himachal Govt) ने 42 हजार रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किए, वहीं पूर्व बीजेपी सरकार( BJP Govt) ने 5 साल के कार्यकाल में केवल 55 हजार सरकारी नौकरियां दी। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)और बीजेपी पर केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद रोकने का भी आरोप लगाया है।
मंत्री ने पेश किया नौकरियों का ब्यौरा
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार इसके लिए काम कर रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से विपक्ष औरनेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लगातार तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने दो साल के कार्यकाल में 42 हजार युवाओं को रोजगार का अवसर दिया। वहीं पूर्व बीजेपी सरकार (BJP Government)ने पांच साल के कार्यकाल में केवल 20 हज़ार नौकरियां दी। प्रदेश सरकार ने दो साल में 12 हज़ार 500 सरकारी क्षेत्र में नौकरियां दी , पूर्व सरकार के घोटालों के चलते जो भर्तियां लटकी हुई थीं उन्हें भी बहाल करने का काम सरकार ने किया। मौजूदा सरकार ने दो साल में 20 हजार नए पदों को भरने की मंजूरी दे रखी है। विक्रमादित्य ने कहा कि एलिमेंटरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में 3200 भरे जा चुके है। 2095 पदों पर टीजीटी, शास्त्री और जेबीटी की भर्ती की गई, जबकि 245 पद स्पेशल एजुकेटर और एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनरों) शिक्षकों के भरे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में 1097 पद भरे जा चुके हैं। कंप्यूटर टीचर और एसएमसी टीचरों (SMC Teachers)की भर्ती भी लिमिटेड डायरेक्टर रिक्रयूटमेंट (LDR) कोटे से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल 1088 पदों और 2061 पदों पर वन मित्र की भर्ती जारी है।मेडिकल एजुकेशन में 909 पदों पर भर्ती की जा चुकी है, जबकि 270 पद भरने का काम चल रहा और 530 पद आउटसोर्स पर भरे गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने में 779 पद, बिजली बोर्ड में 692 पद, पशुपालन विभाग में 248 पद, तकनीकी शिक्षा विभाग में 173 पद और युवा सेवा खेल विभाग 172 पद भरे गए है
75 हज़ार करोड़ का कर्ज छोड़ कर गई बीजेपी
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 25 हजार नए पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के युवाओं को रोज़गार का अवसर (Employment opportunity) मिलेगा। बीजेपी सरकार प्रदेश पर 75 हज़ार करोड़ का कर्ज छोड़ कर गई। वर्तमान सरकार ने प्रदेश आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए काम किया। सीएम सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में 443 औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। साथ ही राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं को रोज़गार दिया जा रहा है। बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन लाया गया और नींबू प्रजाति के फलों का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया गया। वर्तमान सरकार ने मनरेगा का दिहाड़ी बढ़ाई गई आपदा में क्षतिग्रस हुई सड़कों को मनरेगा के माध्यम से किया गया। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया गया।
हिमाचल की आवाज़ दबा रहे जय़राम
विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)पर आरोप लगाया कि वे लगातार केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद को रोकने का काम कर रहे हैं। केंद्र की हर फंडिंग में हिमाचल की आवाज़ दबाने का काम किया जा रहा है। हिमाचल आर्थिक रूप से वाइबल राज्य नहीं है और केंद्र पर निर्भर है। जम्मू कश्मीर को बजट में स्पेशल पैकेज दिया गया, लेकिन हिमाचल में आपदा से भारी नुकसान हुआ। करीब 9 हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया लेकिन एक पैसा नहीं मिला। मगर क्या विपक्ष के नेता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र के सामने बात रखी यह सवाल है। राजनीति केवल राजनीति के लिए होनी चाहिए। विपक्ष को प्रदेश के हित के लिए राजनीति करनी चाहिए।
-संजू