-
Advertisement

कोहली ICC वनडे बैटर्स रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंचे,शुभमन गिल नंबर वन पर बरकरार
ICC ODI Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी ने अपनी वीकली रैंकिंग (ICC ODI Ranking)अपडेट की। भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) बैटर्स रैंकिंग में नंबर-5 पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)मैच में शतक लगाया था। कोहली टॉप-10 में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नवीनतम वनडे रैंकिंग में सुधार किया है। बैटर्स रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill)पहले और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बॉलर्स रैंकिंग (Bowlers Ranking)में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) नंबर-3 पर मौजूद हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा टॉप पर हैं। ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर हैं, वहीं भारत के रवींद्र जडेजा 9वें नंबर पर हैं।
Strong performances at #ChampionsTrophy 2025 have been rewarded on the latest rankings update 🔥
Details ⬇️https://t.co/MKxfGl1AQd
— ICC (@ICC) February 26, 2025
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। वे 743 पॉइंट्स लेकर छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गए। पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) दूसरे और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन चौथे नंबर पर हैं। टॉप-10 में भारत के श्रेयस अय्यर 9वें नंबर पर मौजूद हैं। केएल राहुल 2 स्थान के फायदे के साथ नंबर-15 पर पहुंच गए। टॉप-10 के बाहर कई खिलाड़ियों ने अपनी स्थिति मजबूत की है। विल यंग (आठ स्थान ऊपर, 14वें स्थान पर), बेन डकेट (27 स्थान ऊपर, संयुक्त 17वें स्थान पर) और रचिन रविंद्र (18 स्थान ऊपर, 24वें स्थान पर) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने शतकों की बदौलत बड़ी छलांग लगाई है।
पंकज शर्मा