-
Advertisement

BJP प्रदेशाध्यक्ष Dr Bindal ने सरकार को घेरा,कुछ नहीं छोड़ा-एक के बाद एक चिट्ठा खोला
Himachal BJP President Dr. Rajeev Bindal : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (BJP State President Dr. Rajeev Bindal) ने कहा है कि प्रदेश में वन, खैर, चिट्टा और स्क्रैप माफिया सर चढ़कर बोल रहा है। यह सभी माफिया हिमाचल प्रदेश में सरकारी संरक्षण के अंतर्गत सक्रिय है, प्रदेश में खैर काटो जंगल काटो अभियान चल रहा है, सवाल यह है कि किसके संरक्षण में इस प्रकार के माफिया चल रहे हैं ।
चंबा की घटना ने प्रदेश को हिलाया
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिला चंबा की घटना सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर के रख दिया हैए की वन माफिया (Forest Mafia) के लोगों ने एक वन कर्मचारी को गाड़ी से बांधकर एक किलोमीटर तक घसीटा और कश्मीर से भरा वाहन दौड़ा करके ले गए। अगर हम खनन माफिया की बात करें तो मीडिया कर्मियों के माध्यम से ड्रोन से खींची गई कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें एक एक खड़ में 100 टिपर, जेसीबी, पोकलेन खनन करते दिखाई दे रहे हैं। मंडी जिले में हुई घटना तो जगजाहिर है, जहां एसडीएम को दौड़ा कर पीटा गया और हड्डियां तक तोड़ दी गई। सरकार से सवाल यह खड़ा होता है कि प्रदेश में ऐसी क्या मजबूरी एवं मिलीभगत है जिसके कारण माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है?
अपने लिए सुक्खू सरकार, दूसरों के लिए दुखु
डॉ बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थितियां चिंताजनक हो गई है जो व्यक्ति शिकायत करता है पुलिस उसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देती है, ईमानदार पुलिसकर्मी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं या उनके ऊपर भी कार्रवाई कर दी जाती है। नालागढ़ (Nalagarh) में माफिया से लोग परेशान है, मैं एक और उदाहरण देना चाहूंगा की नालागढ़ में एक महिला उत्पीड़न का मामले सामने आया खुलेआम बंदूक के नोक पर गर्भवती महिला से बच्चा गिरवाया गया पर शिकायत करने के बाद भी जिस व्यक्ति पर शिकायत की गई वह सरकारी संरक्षण के अंतर्गत खुला घूम रहा है। डाॅ बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपने लिए तो सुक्खू सरकार होगी पर दूसरों के लिए दुखु हुआ है।
सीएम को जनता की चिंता करने के लिए चुना गया है
डॉ बिंदल ने कहा कि सीएम को जनता की चिंता करने के लिए चुना गया है ना कि बीजेपी (BJP) की चिंता के लिए। अब तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बड़ा बयान दे दिया है कि कांग्रेस के लोग जो बीजेपी से मिले हैं उनको भी छांट कर बाहर का रास्ता दिखाना है और इसमें उन्होंने हिमाचल का जिक्र भी किया हैए सीएम को इस बयान की चिंता करनी चाहिए। सीएम को अपना घर ठीक करना चाहिए।
-राहुल कुमार