-
Advertisement

Himachal Budget 2025 Live :गाय और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाया, गेहूं – मक्की का समर्थन मूल्य भी बढ़ा
Himachal Budget 2025 : शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपना तीसरा बजट इस वक्त हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पेश कर रहे हैं। सीएम ने गाय और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाने (Buffalo Milk Support Price Increase) ऐलान किया। सीएम ने कहा आगामी वित्त के लिए गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए करने की घोषणा की। दूर दराज के क्षेत्रों से दूध ले जाने को 2 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त मदद सरकार करेगी।
इसके अलावा मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए करने की घोषणा की
100 गांवों में सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा। इस पर 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलें बचाने के लिए जालीदार व बाड़बंदी के लिए सहायता दी जाएगी।
-राहुल