-
Advertisement
उप राष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने नौणी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से किया संवाद
Vice President Jagdeep Dhankhar : भारत के उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar ) शनिवार को बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्टूडेंट्स और फैकल्टी सदस्यों से विकसित भारत, युवा कृषि वैज्ञानिक दृष्टिकोण व संकल्प विषय पर संवाद किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस टीएस ठाकुर (Justice TS Thakur) के निवास पहुंचे,उनसे मुलाकात के बाद वह चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।
हिमाचल की एक और पहचान है- 'वीर भूमि', क्योंकि भारतीय सेना में क्षेत्र संख्या के आधार पर सबसे ज़्यादा अलंकरण इस प्रदेश को मिले हैं। @Nauniuniversity pic.twitter.com/JW9yFkqX3g
— Vice-President of India (@VPIndia) June 7, 2025
किसान सम्मान निधि बढ़ोतरी होनी चाहिए
उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने अपने संबोधन में किसान को किसान सम्मान निधि का जो पैसा मिल रहा है हर साल, इसमें समय के साथ बढ़ोतरी होनी चाहिए। In economic terms, this amount needs to be factored along with inflationary component.सरकार किसान को बहुत मदद करती है- फर्टिलाइज़र के माध्यम से करती है और लाखों-करोड़ों में करती है।जो भी indirect fiscal assistance farm sector को मिल रही है वो यदि अगर सीधी किसान परिवारों को मिलती है तो जहाँ 6000 रुपये PM किसान सम्मान निधि के मिल रहे हैं, उसमें 30,000 रुपये सालाना ऐड होंगे। The income of the farmer will be heavily supplemented like it is in the US.
यदि अगर फर्टिलाइजर सब्सिडी सीधी किसान को मिलती है तो इसके बड़े फायदे हैं- किसान खुद तय करेगा कि वो फर्टिलाइजर खरीदे या पशुधन से गोबर की खाद का उपयोग करे। किसान सोचेगा: मैं ऑर्गैनिक कृषि करूँ, नैचुरल फ़ार्मिंग करूँ। Let the farmer decide!
किसान को किसान सम्मान निधि का जो पैसा मिल रहा है हर साल, इसमें समय के साथ बढ़ोतरी होनी चाहिए। In economic terms, this amount needs to be factored along with inflationary component.
सरकार किसान को बहुत मदद करती है- फर्टिलाइज़र के माध्यम से करती है और लाखों-करोड़ों में करती है।… pic.twitter.com/C0dpP6P2iI
— Vice-President of India (@VPIndia) June 7, 2025
उप राष्ट्रपति ने कहा- Farmers should be involved with value addition of the produce at the farm level, in isolation or in clusters.आज भी विश्व के जो सबसे प्रगतिशील राष्ट्र हैं — जैसे अमेरिका — उनकी अर्थव्यवस्था में किसान का बहुत बड़ा योगदान है। अमेरिका में जो किसान परिवार हैं, उनकी औसत आमदनी सामान्य परिवारों की तुलना में अधिक है। क्योंकि जो भी सरकारी मदद दी जाती है वह सीधे किसान को मिलती है।
Farmers should be involved with value addition of the produce at the farm level, in isolation or in clusters.
आज भी विश्व के जो सबसे प्रगतिशील राष्ट्र हैं — जैसे अमेरिका — उनकी अर्थव्यवस्था में किसान का बहुत बड़ा योगदान है। अमेरिका में जो किसान परिवार हैं, उनकी औसत आमदनी सामान्य… pic.twitter.com/39Lgcr2P2B
— Vice-President of India (@VPIndia) June 7, 2025
-राहुल कुमार
