-
Advertisement
परवाणु में बड़ा हादसा: ट्रक और टैक्सी में टक्कर, दो गंभीर पीजीआई रेफर
Himachal Accident: सोलन के तहत परवाणु में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर शिवालिक होटल के पास ट्रक और टैक्सी में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टैक्सी में सवार सात लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया है।
टैक्सी के कुल 14 चालान पेंडिंग हैं
जानकारी के अनुसार ये टैक्सी कालका से परवाणु आ रही थी कि शिवालिक होटल के पास ट्रक और टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि टैक्सी का अगला हिस्सा और एक तरफ की साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टैक्सी के दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया कि दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी के कुल 14 चालान पेंडिंग हैं, जिनकी कुल राशि करीब 40 हजार रुपए है। इतना ही नहीं, वाहन का बीमा वर्ष 2023 में ही समाप्त हो चुका है
नरेंद्र ठाकुर
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
