-
Advertisement
शिमला में हादसा: बैक करते खाई में जा गिरी कार, पटवारी की गई जा#न
Himachal Accident: शिमला देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बालूगंज थाना अंतर्गत लोअर ढांडा क्षेत्र में उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति अपनी कार घर के नजदीक खड़ी करने की कोशिश कर रहा था। बैक करते समय कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी।
भतीजी भी मौजूद थी कार में, पहले ही उतार दिया था उसे
जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंकू अपने घर के पास कार खड़ी कर रहे हैं। कार में उनकी भतीजी भी मौजूद थी,जिसे उन्होंने पहले उतार दिया था। जब वे घर के पास कार खड़ी कर रहे थे तो का अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी। राकेश कुमार सेना से सेवानिवृत्ति के बाद शिमला में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। कार गिरने की आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हालत में चालक को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। राकेश के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
