-
Advertisement
हिमाचल: 16 साल की किशोरी 8 माह की गर्भवती, मंडी के गोहर में सामने आया मामला
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में 16 साल की किशोरी 8 माह की गर्भवती (Pregnant) निकली हैं। मामला उपमंडल गोहर का है। हालांकि इस नाबालिग के उसके परिजनों ने ही 15 साल की उम्र में ही विवाह करवा दिया था। जिसके चलते अब यह किशोरी आठ माह की गर्भवती है। मामले का पता चलते ही चाइल्ड लाइन (Child Line) की टीम ने किशोरी को रेस्क्यू किया है। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस बच्ची के ननिहाल से रेस्क्यू (Rescue) किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की युवती पंचकूला में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली, सिर पर है घाव
आज इसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां पर परिजनों द्वारा शपथ पत्र दायर करने के बाद बच्ची को माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। वहीं परिजनों को हिदायत दी गई है कि जब तक बच्ची 18 वर्ष की नहीं हो जातीए तब तक उसकी देखभाल खुद परिजन करें और उसे कहीं और ना भेजें। वहीं बाल विवाह (Child Marriage) का मामला दर्ज करने के लिए केस जिला पुलिस को भेज दिया गया है। बाल कल्याण समिति जिला मंडी के चेयरमैन दुनी चंद ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page