-
Advertisement
हिमाचल के मंडी से 17 वर्षीय नाबालिग लापता, पिता ने जताई अपहरण की आशंका
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती (Minor girl) रहस्यमय परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गई है। युवती सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल क्षेत्र की बताई जा रही है। शनिवार को युवती घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परेशान परिजनों ने उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन जब कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो सुंदरनगर (Sundernagar) थाना में रविवार को उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: Kangra: बंदूक साफ करते छाती में लगी गोली, फौजी युवक ने तोड़ा दम
प्राथमिकी में युवती के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अपहरण करके ले गया है। पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी का जल्द से जल्द पता लगाया जाए। थाना प्रभारी कमल कांत ने बताया पुलिस ने अधीन धारा 363 भारतीय दंड संहिता प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि युवती को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group