-
Advertisement
शिमला: बंद कमरे में फंदे पर झूलती मिली 22 साल की युवती, नहीं मिला सुसाइड नोट
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में एक 23 साल की युवती ने फंदा (Suicide) लगा लिया। युवती कुल्लू (Kullu) जिला की रहने वाली थी और शिमला में प्राइवेट जॉब करती थी। युवती ने अपने किराये के कमरे में ही फंदा लगा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:मंडी के पंडोह डैम में अनियंत्रित होकर गिरा टैंकर, दो की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार युवती शिमला के पंथाघाटी स्थित अपने किराये के कमरे में अकेली थी। आज सुबह जब वह काम पर नहीं गई तो उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी ने उसे फोन किया। लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया तो वह उसके कमरे पर पहुंचा। जहां उसे फंदे पर लटके पाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक मंजर: व्यक्ति को 100 फीट तक घसीटते ले गया ट्रक, गई जान
यह युवती शिमला के लोअर शिव नगर पंथाघाटी में मदन लाल धरमाईक भवन में किराये के कमरे में रहती थी। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान ज्योति पुत्री राज कुमार गांव दलाश जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं किया गया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group