-
Advertisement
#Himachal का 22 वर्षीय जवान अरुणाचल में #LAC पर शहीद, दो दिन बाद घर पहुंचेगी पार्थिव देह
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पजेरा गांव का 22 वर्षीय अंचित अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एलएसी पर शहीद (Martyr) हो गया है। बताया जा रहा है कि 21 डोगरा यूनिट के जवान अरुणाचल प्रदेश में एलएसी (LAC) पर माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जा रहे थे। इसी बीच ऑपरेशन में सिपाही अंचित शर्मा देश पर कुर्बान हो गया। घटना बीते मंगलवार शाम पौने छह बजे की बताई जा रही है। इसके बाद परिवार को बीती रात ही बेटे की शहादत की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद अंचित कुमार के ताया सुदेश शर्मा ने बताया कि बेटे की शहीदी की खबर से घर पर माहौल गमगीन है। उन्होंने कहा कि परिवार को बीती रात ही जानकारी मिल गई थी। सुबह उनकी सैन्य अधिकारी से फोन पर भी बात हुई।
यह भी पढ़ें: सैनिक Suresh Kumar की पार्थिव देह Sirmaur पहुंची, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
उधर, सैनिक वैलफेयर बोर्ड सिरमौर (Sainik Welfare Board Sirmaur) के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिकारिक सूचना मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर की शाम आपरेशन के दौरान माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जाते समय 21 डोगरा यूनिट का जवान शहीद हुआ है। 22 वर्षीय जवान के घर में पिता राजेश शर्मा, माता सुनीता शर्मा के अलावा 20 वर्षीय बहन नितिका शर्मा और दादा-दादी हैं। उन्होंने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर 27 नवंबर तक डिब्रूगढ़ पहुंचाया जाएगा। इस बारे सेना के अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है। इसके बाद पार्थिव देह को हवाई मार्ग से दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ लाई जाएगी। जहां से पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group