-
Advertisement
हिमाचल: नदी में नहाने उतरे 24 साल के युवक की डूबने से गई जान
नाहन। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मारकंडा नदी (Markanda River) में रविवार दोपहर बाद नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत (Drowning) हो गई। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सुमित निवासी ग्राम रखनी (शंभूवाला, नाहन) अपने दोस्तों नितिन, मनीष, अमित, प्रवीण, हिमांशु (लगभग 24-26 वर्ष) और संजय 30 वर्ष के साथ पिकनिक मनाने मारकंडा नदी में आया था। दोपहर बाद जब सुमित अपने दोस्तों के साथ खजूरना पुल के समीप मारकंडा नदी में नहा रहा था तो अचानक से वह डूब गया।
यह भी पढ़ें:Breaking: हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, चार की मौत; तीन घायल
जब सुमित काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया और स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने नाहन पुलिस (Nahan Police) को मामले की सूचना दी। नाहन से पुलिस डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी शाह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर, पुलिस, होमगार्ड जवान, फर्स्ट पैरा आर्मी की गोताखोर और पांवटा साहिब (Paonta sahib) से गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत करने के एक घंटे बाद सुमित का शव मारकंडा नदी से निकाला गया। नाहन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने युवक की मौत की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…