- Advertisement -
सिरमौर। हिमाचल में गर्मी से राहत पाने के लिए बाहरी राज्यों के लोग यहां की नदियों को देखकर उनमें नहाने के लिए उतर जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला से सामने आया है। पांवटा साहिब में पंजाब के युवक (Punjab Youth) की डूबने से मौत हो गई है। यह युवक यमुना नदी (Yamuna River) में नहाने उतरा था। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय प्रभजोत सिंह के रूप में हुई। वह लुधियाना में सीएमसी चौक के पास फतेहगंज का रहने वाला था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) का एक 7 सदस्यों का परिवार रविवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारे (Paonta Sahib Gurudwara) में माथा टेकने आया था। परिवार ने पहले यहां पर शीश नवाया और उसके बाद गर्मी से राहत पाने के लिए यमुना घाट पर नहाने के लिए चले गए। नदी में नहाते समय परिवार का एक सदस्य प्रभजोत सिंह नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और एक भंवर में फंसकर डूब गया।
बताया जा रहा है कि उसके साथ ही परिवार के दो अन्य सदस्य भी गहरे पानी में चले गए थे, लेकिन वह किसी तरह से बाहर निकल आए और खुद का बचा लिया। लेकिन एक युवक प्रभजोत सिंह को नहीं बचाया जा सका। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया। गोताखोरों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही देर में युवक को गहरे पानी से बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -