- Advertisement -
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में उत्तराखंड राज्य से क्रेशर में पहुंचने वाले ट्रक चालकों से गुंडा टैक्स लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी का मुताबिक सावेज निवासी हसनपुर, डाकघर शेरपुर, तहसील सहसपुर, जिला देहरादून (उतराखंड) ने पुलिस थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह टिप्पर चलाता है और रेत बजरी लेने नवादा क्रेशर में आता- जाता है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि रोजाना 5/6 लड़के तीन बाइक पर पहुंचते हैं और ट्रक चालकों (Truck Drivers) से 100 रुपये प्रति गाड़ी के हिसाब से टैक्स लेते हैं। यदि ये लोग पैसा देने से मना करते हैं तो डंडे और तलवार से जान से मारने की धमकी देते हैं। शिकायत में बताया गया कि 4 अगस्त को भी जब यह व इसका दोस्त नोमान गाड़ी लेकर नवादा क्रेशर में जा रहे थे तो 6 लड़के जिनके नाम वह आपस में विक्की सैनी, मोहित सैनी, चिंटू व विंदर कह रहे थे, ने इनसे 100 रुपये लिए। यदि से उन्हे पैसे ना देते तो वह लोग मारने के लिए गाड़ी पर चढ़ जाते। जब इनसे पूछा कि वह 100 रुपये किस बात के लेते हैं तो उन्होंने कहा कि यह गुंडा टैक्स है और जमीन की लीज हमारी है। शिकायत के बाद पुरुवाला पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा (SP Ajay Krishna Sharma) ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -