-
Advertisement
हिमाचल में कोलकाता की हेल्थ केयर कंपनी के खिलाफ FIR, जानिए मामला
दयाराम कश्यप/सोलन। हिमाचल (Himachal) के जिला सोलन (Solan) के परवाणू थाना में कोलकाता की प्राइवेट हेल्थ केयर कंपनी (Health Care Company Kolkata) के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला कोर्ट से आदेशों के बाद दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस के पास अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी कसौली कोर्ट से सुशील गोयल पुत्र श्याम लाल गोयल एम/एस टोटल हेल्थ केयर (M/S Total Healthcare) प्लाट नंबर-17, सेक्टर 5, परवाणू तहसील कसौली जिला सोलन का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: सराहां के टिक्कर में हाई वोल्टेज ने जला डाले विद्युत उपकरण, लाखों की लगी चपत
शिकायत पत्र में कहा गया है कि एम/एस अभय हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता (M/s Abhay Healthcare Pvt. Limited, B-20, Ramgarh Naktala Calcutta West Bengal), अभ्य हेल्थ केयर कंपनी के एमडी इंद्रजीत, निदेशक पियाली राय, सुजय शकान, कौशिक चेटर्जी और अकाउंट मैनेजर आशीष दास को एम/एस टोटल हेल्थ केयर कंपनी परवाणू से मेडिसिन सप्लाई की थीं। उपरोक्त कंपनी को अब तक कुल 29 लाख 80 हजार 091 रुपये की मेडिसिन सप्लाई की थी। उपरोक्त कंपनी के ने भेजी गई मेडिसिन की उपरोक्त राशि का भुगतान अब तक नहीं किया है। शिकायतकर्ता ने जब उपरोक्त राशि का भुगतान करने के लिए उपरोक्त लोगों से पर बात की तो वे शिकायतकर्ता को डराने-धमकाने लगे। पुलिस थाना परवाणू (Police Station Parwanoo) में धारा 406, 420, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…