- Advertisement -
सोलन। शहर के एक नामी स्कूल में 7वीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई के लिए बनाए ग्रुप में अश्लील वीडियो डाले जाने का मामला सामने आया है। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान यह वीडियो चल पड़ी। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। कोरोना के चलते लंबे अरसे से हिमाचल में स्कूल बंद हैं। छात्रों की व्हाट्सएप (Whatsapp) आदि से ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। इसके लिए स्कूलों ने ग्रुप बनाए हैं। सोलन शहर के निजी स्कूल ने भी बच्चों की पढ़ाई के लिए ग्रुप बनाया है। आज सातवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के दौरान वीडियो चल पड़ी। इससे स्टाफ के साथ प्रबंधन में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति हैकिंग की कोशिश कर रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि एडवाइजरी जारी होने के बाद जूम एप्प को काफी पहले ही बंद कर दिया गया है।एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
- Advertisement -