-
Advertisement
क्यों कटा होता सिम कार्ड एक कोने से, वजह जानेंगे तो हो जाओगे हैरान
आपने मोबाइल (Mobile) की सिम तो जरूर देखी होगी। आपने देखा होगा कि सिम एक कोने से कटी हुई होती है। क्या कभी आपने यह सोचा है कि एक कोने से आखिर सिम क्यों कटी होती है। आइए आज आपको बताते हैं कि एक कोने से सिम को आखिर क्यों काटा जाता है। आज ऐसा दौर है कि हर आदमी के पास मोबाइल होता है। यूं कहिए कि मोबाइल हर आदमी के जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है। बिना मोबाइल के कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर किसी भी मोबाइल में जो बेहद जरूरी चीज होती है वह सिम होती है। इस सिमकार्ड की वजह से मोबाइल में नेटवर्क आता है। जिससे हम कॉल, मैसेज या इंटरनेट चला पाते हैं। यदि आपने ध्यान से देखा होगा तो सिम कार्ड पर एक कोने पर कट लगा होता है। मगर आप नहीं जानते होंगे कि आखिर यह कट क्यों लगा होता है।
यह भी पढ़ें:इस साल हुई थी भारत की पहली मोबाइल कॉल, खर्च सुनकर रह जाएंगे दंग
आज समस्त विश्व में टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) हैं। ये कंपनियां सिम कार्ड बनाती हैं। यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बनाई जाती हैं। जब शुरू-शुरू में सिम कार्ड (SIM card) बनाए गए थे तो ये साइड से कटे हुए नहीं होते थे। जब मोबाइल के लिए सिम कार्ड डिजाइन किए गए थे तो उनका आकार नॉर्मल और चौकोर होता था।
अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर सिम नॉर्मल होते थे तो उनको काटा क्यों जाने लगा। इसका कारण यह है कि जब सिम कार्ड चौकोर होते थे, तो लोगों को यह समझने में परेशानी होती थी कि सिम का सीधा या उल्टा हिस्सा कौन सा होता है। कई बार लोग सिम को उल्टा ही डाल लेते थे। बाद में इसे निकालने में भी परेशानी होती थी। कई बार तो सिम खराब भी हो जाती थी।
इस परेशानी की वजह से टेलीकॉम कंपनियों ने सिम को एक कोने से काट दियाफ। इस कट वाले कोने की वजह से लोगों को मोबाइल फोन में सिम कार्ड लगाने और निकालने में आसानी होती थी क्योंकि सिम कार्ड में कट लगाने की वजह से एक खांचे का निर्माण हो गया था, ऐसे में लोगों को सिम कार्ड इस्तेमाल करने में सुविधा होती थी, जिसकी वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी सिम कार्ड को नई कट वाले डिजाइन (Design) के साथ बेचना शुरू कर दिया।