-
Advertisement
गजब ! फैन ने SIM Card पर बना दी तस्वीर, Sonu Sood ने दिया मजेदार रिएक्शन
मुंबई। कोरोना संकटे के समय हजारों लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अभी भी लोगों की मदद में जुटे हैं। सोनू ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर या किसी भी तरीके से लोग अगर सोनू से मदद मांगते हैं तो वो एकदम उनकी मदद को तैयार हो जाते हैं। सोनू को चाहने वाले बढ़ते जा रहे हैं और लोग सोनू को सम्मान देने के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। उनके देश के साथ-साथ विदेशों में भी उनके फैंस (Fan) बनते जा रहे हैं। उनके फैंस ट्वटिर पर उनके टैग कर उनके लिए पेटिंग बनाते रहते हैं। कुछ ऐसा ही किया है सोनू के एक और फैन ने।
10G network 😜 https://t.co/dEX1WZfsHQ
— sonu sood (@SonuSood) September 8, 2020
सोमिन नाम के एक ट्विटर यूजर ने सिम कार्ड (SIM card) में सोनू सूद की तस्वीर बनाई है जिस पर एक्टर ने शानदार रिप्लाई दिया है। उनका रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोनू सूद को टैग करते हुए यूजर ने फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘सोनू सूद सर, आपकी फोटो मैंने सिम कार्ड पर पेंट की है। आपको कैसी लगी? हमें आप पर गर्व है सर’। सोनू ने मजाकिया अंदाज में जीभ वाले इमोजी के साथ इसका जवाब दिया और लिखा, “10G नेटवर्क”
Kya gazab artist ho aap🙏 https://t.co/7KQMCJ9k7r
— sonu sood (@SonuSood) September 6, 2020
इस पोस्ट को अब तक 21 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और संख्या केवल बढ़ रही है, साथ ही हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और 400 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है साथ ही हमेशा की तरह सोनू को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है।
🏆🏆🏆🏆🏆love you brother. https://t.co/FQNdmuMHas
— sonu sood (@SonuSood) September 4, 2020